स्मृति इरानी को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था

स्मृति इरानी को दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था
Share:

नई दिल्ली : जेड श्रेणी की सुरक्षा पाने वालों की फेहरिस्त में अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी का भी नाम जुड़ गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। स्मृति की सुरक्षा में अब 45 सुरक्षा कर्मी दिनभर तैनात रहेंगे।

कहा जा रहा है कि यह निर्णय हाल के दिनों में उनके खिलाफ हुए प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार द्वारा लिए गए कई फैसलों को लेकर एचआरडी मिनिस्टर पर छात्रों और लोगों का गुस्सा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शास्त्री भवन के बाहर कई प्रदर्शन हुए है, जिसमें स्मृति को सीधे निशाना बनाया गया है।

ऐसे कई इनपुट्स कमेटी को मिले थे, जिसके बाद ही यह निर्णय लिया गया। ट्विटर पर भी स्मृति को कई बार ट्रॉल किया गया औऱ उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई। बता दें कि मोदी सरकार ने सबसे अधिक लोगों को वीआईपी सिक्योरिटी दे रखी है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 400 से अधिक लोगसरकार की खास श्रेणी में आते है। जिसमें से 40 के पास जेड प्लस और 46 के पास जेड सिक्योरिटी है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -