क्या राहुल गाँधी को भारत में केले नहीं मिलते हैं : स्मृति ईरानी

क्या राहुल गाँधी को भारत में केले नहीं मिलते हैं : स्मृति ईरानी
Share:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों लगातार अमेठी का दौरा कर रही है. इसी बीच वहाँ के स्थानीय सांसद राहुल गांधी ने अपने चुनाव क्षेत्र के सभी किसानों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए उन्हें इजराइल के केले के पौधे भेजे हैं. इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अंशुल अवस्थी ने बताया कि 'स्थानीय किसान अपने सांसद गांधी से उनकी पिछली यात्रा के दौरान मिले थे और उनसे केले की खेती में संभावना के बारे में बातचीत की थी. इस पर पार्टी अध्यक्ष ने उनके लिए 40 हजार केले के पौधे भेजे हैं.'

अब केले के पौधे भेजने पर स्मृति ईरानी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, 'क्या राहुल गांधी को भारत में केले नहीं मिलते. राहुल गांधी को यह मालूम होना चाहिए कि केले के दो पौधे लगा देने से किसानों की गरीबी दूर नहीं होगी.' इतना ही नहीं स्मृति ने आगे कहा कि, 'राहुल गांधी देश भर में बीजेपी और आरएसएस की आलोचना करते हैं. जबकि वह खुद केले के पौधे बांट रहे हैं जो आरएसएस करती है.'

वहीं अवस्थी ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि, 'यहां इजराइल से लाए गए केले के पौधे जी 9 प्रजाति के है. जिनकी पैदावार काफी अधिक होती है. क्षेत्र के किसानों के बीच इन पौधों को बांटने की जिम्मेदारी खेतिहर मजदूर कांग्रेस के प्रमुख अनिल शुक्ला को दी गई है.' इस दौरान तो अवस्थी ने इतना तक कह दिया कि, 'इससे किसानो की आमदनी बढे़गी. इन पौधों को बांटने का काम इंदिरा गांधी के जन्म दिवस से शुरू होकर सोनिया गांधी के जन्म दिवस नौ दिसंबर तक चलेगा.'

हॉकी विश्व कप: 27 नवंबर को होगा उद्धाटन समारोह

हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस पलटने से अध्यापिका समेत 6 बच्चे हुए घायल

अपने लुक और हेल्थ को लेकर सोनाक्षी ने कही ये बड़ी बात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -