नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha elections 2019) के नतीजों से पहले विपक्षी में बौखलाहट साफ देखने को मिल रही है. वहीं एनडीए और भाजपा सरकार बनाने क सपने देखने लगी है. इसी बेच नतीजों से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृत ईरानी ने एक पोस्ट लिखी है.
मोदी सरकार की मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए हुए हैं और जिसमें उन्होंने न सिर्फ जनता को धन्यवाद दिया है, बल्कि विपक्ष द्वारा पीएम मोदी पर जुबानी हमला करने की निंदा भी उन्होंने जमकर की है. वहीं फिलहाल स्मृति ईरानी ने अपने शुरुआती ट्वीट में यह भी जिक्र किया है कि 24 घंटे के बाद लोग टीवी के सामने पोल बाय पोल और विश्लेषण देखने के लिए चिपके रहेंगे, उससे पहले मैं सभी को धन्यवाद देती हूं.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा कि ''सिर्फ 24 घंटे ही बचे हुए हैं.. जब हममें से अधिकांश लोग कल वोट बाय वोट और मतगणना विश्लेषण देखने के लिए टीवी के सामने रहेंगे. उससे पहले मेरी पार्टी और मेरे नेतृत्व के लिए देश भर में लाखों लोगों के अनगिनत आशीर्वादों के लिए धन्यवाद कहने का यह एक दम ही सही समय है.''
ईरानी ने अपन अगले ट्वीट में लिखा कि ''हम सभी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कार्यकर्ताओं की निस्वार्थता का गवाह बनने हेतु विनम्र हैं, जो किसी पद की तलाश भीनहीं करते हैं, स्वयं के लिए कोई गौरव भी नहीं है, हालांकि एक नए भारत के निर्माण की प्रबल इच्छा के साथ संचालित होते रहते हैं- लचीला, पुनरुत्थानवादी, सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
उदित राज ने उठाया ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल
उपेंद्र कुशवाह पर भड़कें चिराग पासवान, कहा-इस पर प्रशासन नजरें जमाए रखें
विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बोले राजभर- सभी विधायक पार्टी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं
चुनाव आयोग की बैठक शुरू, क्या मान ली जाएगी EVM-VVPAT पर विपक्षी मांग ?