साप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगो को पसीना आ जाता है. वही अगर साप सामने आ जाए तो सभी की बोलती ही बंद हो जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे है, जो साप से बिलकुल नहीं डर्टी है.
यह महिला बिना किसी डर के साप को पकड़ कर जंगल में छोड़ आती है. इस महिला के इन्ही कारनामो के चलते लोग इन्हे स्नेक दीदी कह कर पुकारते है. हम बात कर रहे है, महाराष्ट्र के बुलढाणा इलाके में रहने वाली वनिता बोरहाडे की. वह अब तक 51 हजार सांपों को पकड़ चुकी है.
वह रात के अँधेरे में मोबाइल की रोशनी में भी साप को पकड़ चुकी है. वह यह काम 16 साल की उम्र से कर रही है. शादी के बाद भी अपने पति के प्रोत्साहन के साथ उन्होंने इस काम को जारी रखा.
चलिए बताते है आपको इंटरनेट के कुछ रहस्य