पुणे: यहाँ पर एक बंद फ्लैट में पुलिस ने करीब 144 जहरीले सांपो को बरामद किया है. ये सांप यहाँ पर तस्करो द्वारा लेकर रखे गए थे. इन सांपों में कोब्रा और घोन्स जाती के सांपो की सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है. यह घटना पुणे के करीब चाकण इलाके के खराब वाड़ी में स्थित सारा सिटी नामक बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट की है जहा पर बड़ी मात्रा में सांपो को बरामद किया गया. वही घटना स्थल से 2 बोतल सांप का जहर भी बरामद किया गया है. बताया गया है कि इन सांपो को तस्करी के लिए रखा गया था .
तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये फ्लैट महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले एक शख्स ने किराए पर ले रखा था और वो यहां 2 से 3 दिन में आया भी करता था. फिलहाल पुलिस इस शख्स की तलाश में जुट गई है.
बताया गया है कि आरोपी शख्श इन सांपो का जहर निकालकर उनका कारोबार करता होगा. इतनी ज्यादा संख्या में सांपो का खुलासा होने के बाद आस पास के रहवासी भी डर गए है. पुलिस ने फिलहाल सर्पमित्रों की सहायता से इन सांपो को जंगल में छोड़ने की बात कही है.