इंसान जंगल काट जंगली जानवरों के घर में अपना आशियाना बना रहा है और जंगली प्राणी इंसानो के घर में रहने की जगह तलाश रहे है. ऐसा ही एक मामला साउथ चाइना से सामने आया है जहां एक महिला ने जब कपडे धुलने के लिए वॉशिंग मशीन खोली तो वह डर के मारे चौक गयी. दरअसल महिला ने जैसे ही वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोला तो उसने देखा कि उसमे 26 किलो वजनी एक बेहद ही लम्बा सांप बैठा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चीन के चाओजोऊ प्रांत के बैटी गांव में रहने वाली 'मिस झांग' नाम की इस महिला के तोते तब उड़ गए जब उसने कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का ढक्कन उठाया तो उसने देखा कि मशीन के बीचों-बीच पहले से कुछ रखा है.
मिस झांग' को पहले तो लगा कि वो बेडशीट है, लेकिन जब उन्होंने उसे हिलने की कोशिश की तो डर से कांपने लगी. मशीन के भीतर एक मोटा-लम्बा सांप बैठा हुआ था. महिला ने बिना देर किये फ़ौरन ही लोकल एनिमल रेस्क्यू सेंटर में कॉल लगा दिया. अधिकारियों ने बताया कि ये सांप बोआ कंस्ट्रिकटर है, जिसे चीनी क़ानून के तहत प्रोटेक्शन कैटेगरी में रखा गया है सांप को बोरे में भर जंगल में छोड़ने ले जाया गया.
यहां पैदा हुआ दो मुहा सांप, अपने दुश्मन को देता है खौफनाक मौत
वीडियो: जब घर की छत से लटकने लगा सांप
इस व्यक्ति के घर में जन्मा दो मुंह का सांप, देखकर नहीं होगा यकीन
जब फोटोग्राफर ने अपनी फोटोग्राफी से दिखाई सांप की खूबसूरती