देहरादून : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण अभी ठंड से निजात नहीं मिलेगी। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। 30 जनवरी और 10 फरवरी को बारिश और हिमपात की संभावना है।
मदुरै पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया शिलान्यास
अब भी जारी है बर्फ़बारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोटियों पर लगातार हिमपात जारी है। नगर और आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर तक बर्फ के फाहे गिरे। बाद में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। भारी हिमपात से बंद थल-मुनस्यारी मार्ग अभी तक सुचारु नहीं हो पाया है। लोनिवि की टीम सड़क पर जमा बर्फ को हटाने में जुटी हुई है। रातापानी से मुनस्यारी के बीच 10 किमी तक बर्फ हटाकर सड़क खोल दी है।
यूपी के इन शहरों में जारी हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी
आगे ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश में हुई में हुई बर्फबारी के चलते सीमांत के 10 गांवों में छह दिन से बिजली गुल है। वहीं बागेश्वर जिले के मल्ला और विचल्ला दानपुर के कई गांवों की बिजली गुल है। दो दिन पहले हुई बर्फबारी से बंद कर्मी-विनायक, रिखाड़ी-बाछम-बदियाकोट और शामा-लीती-गोगिना सड़कें रविवार को भी नहीं खुल सकीं।पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से मैदानों में ठिठुरन बढ़ गई है। बता दें रविवार को दिनभर सर्द हवाओं के बीच कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड रही। मौसम विभाग ने आगामी कई दिनों तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरा,पाला और ठंड का अनुमान जताया है।
नैनीताल में हुई बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे
व्हाट्सएप पर दोस्तों को मैसेज डाल, छात्र ने सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया जा रहा है यह महत्वपूर्ण कदम