दोस्तों इस बात पर तो आप लोगो ने गौर किया ही होगा की जब तक परिवार खुश रहता है तब तक सबकुछ अच्छा लगता है क्योकि परिवार के लिए घर की शान्ति, सुख, समृद्धि सबसे जरुरी होती है और जब इन्ही पर किसी की नज़र लग जाए तो सब कुछ बर्बाद हो जाता है सारा चेन सुकून छिन जाता है परिवार बिखर जाता है, तो आज हम इन्ही परेशानियों को देखते हुए वास्तु के मुताबिक कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसको अपनाकर आप अपने घर पर आने वाली मुसीबतों को रोक सकते है-
घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा की और नहीं होना चाहिए, अगर हो तो वहां पर दरवाज़े के सामने आइना लगा दें ऐसा करने से आपके घर नाकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी.
घर के प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक, ॐ, या फिर शुभ-लाभ का चिन्ह बनायें, घर के लिए शुभ माना जाता है.
ताम्बे के लौटे में नारियल और कुछ आम के पत्ते रखकर उसे मकान के पूर्व-उत्तर दिशा में रखें इससे परिवार में सुख शांति बनी रहेगी.
ड्राइंग रूम या स्टडी रूम को हमेशा हरे भरे पौधों से सजाना चाहिए इससे घर में साकारात्मक ऊर्जा का जन्म होता है और परिवार में कलह नहीं होती.
मकान के रसोई घर में अलमारी या मंदिर नहीं होना चाहिए अशुभ होता है.
घर के मुख्य द्वार पर और मंदिर के पास शौचालय नहीं होना चाहिए इससे धन हानि, नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
दरवाज़े की आवाज़ को अशुभ माना गया हैं , आवाज़ न आने के लिए कब्ज़ो मे तेल डालते रहे.
क्या आपने भी देखा है सपने में कुछ ऐसा
इन लोगो की किस्मत मे कभी नहीं होती धन की कमी और मिलती है हमेशा सफलता
इन चार राशि वाली लड़कियों को ही बनायें अपना हमसफर
अगर आपको भी आते हैं ऐसे सपने तो आपके लिए बहुत ही खुशी की बात है