इंदौर में अब तक 831 मिमी तो उज्जैन में 711 मिमी वर्षा दर्ज

इंदौर में अब तक 831 मिमी तो उज्जैन में 711 मिमी वर्षा दर्ज
Share:

इंदौर/ब्योरो। शहर में रात भर से टिप टिप बारिश का दौर जारी है जो आज सुबह 9 बजे तक जारी है। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 16.1 मिमी तकरीबन पौन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसको मिलाकर सीजनल रेनफाॅल का आंकड़ा 831.7 मिमी यानी 33 इंच से ज्यादा तक पहुँच चुका है। इंदौर जिले में 34 इंच औसत बारिश का कोटा निर्धारित है। संभवतः आज या कल में 34 इंच का आंकड़ा पार हो जाएगा। अभी भादौ माह के 24 दिन शेष हैं। संभवतः 40 से 45 इंच बारिश इंदौर जिले में हो सकती है।

उज्जैन में 50.3 मिमी वर्षा हुई।

उज्जैन जिले में 16अगस्त की सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले चौबीस घंटे में 50.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। उज्जैन तहसील में 38, घट्टिया में 39, खाचरौद में 45, नागदा में 51, बड़नगर में 32, महिदपुर में 68, झारड़ा में 75, तराना में 48, माकड़ोन में 57 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। जिले में अब तक 711.1 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक 634 मिमी वर्षा हुई थी।

वही नर्मदापुरम जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज बारिश के चलते कई जगह पर जलभराव की स्थिति बन गई है। वही सेठानी घांट पर जल स्तर 960 फिट पहुंचने पर कलेक्टर एवं एसपी ने सेठानी घांट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को बाढ़ जैसी स्थिति बनने पर नजर बने रखने की बात कही है। वही तवा डैम के 11 गेटों को 12 फीट खोलकर पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है।

सावधान! हाथों और पैरों में दिखते हैं दिल की बीमारी के ये संकेत

शादी के 6 साल बाद बिपाशा-करण के घर आएगा नन्हा मेहमान

फिर दर्ज हुई आमिर खान के खिलाफ शिकायत, भारतीय सेना के अपमान का लगा आरोप

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -