1 महीने में श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आया इतना चढ़ावा, जानकर उड़ जाएंगे होश

1 महीने में श्री सांवलिया सेठ मंदिर में आया इतना चढ़ावा, जानकर उड़ जाएंगे होश
Share:

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ (Sanwaliya Seth Mandir) का मासिक भंडार 5 जून को खोला गया है. जिसमें चढ़े दान की गिनती 4 चरणों में पूरी हो चुकी है. चारों चरणों में 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए का चढ़ावा निकला है. 5 जून को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। राजभोग आरती के पश्चात् दानपात्र से निकाली गई राशि की गिनती की गई जो चार चरणों में की गई. यह राशि श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडल के सदस्यों के समक्ष गिनी गई, जिसमें सीईओ राकेश कुमार, मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.

भंडार गृह से निकाले गए दान की गिनती 4 चरणों में की गई. पहले चरण में 4 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए गिने गए, जबकि 6 जून को अमावस्या होने की वजह से खजाने से निकाली गई शेष राशि की गिनती नहीं हो पाई. तत्पश्चात, 7 जून को दूसरे चरण की गिनती की गई, जिसमें 5 करोड़ 67 लाख 75 हजार नोट गिने गए. फिर तीसरे और आखिरी चरण में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपए गिने गए. चार चरणों में की गई नोटों की गिनती में कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की दान राशि प्राप्त हुई.

इसके अतिरिक्त भंडार गृह से एक किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोना चढ़ाया गया था, जिसमें भंडार गृह से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट थे. इसका कुल वजन एक किलो 705 ग्राम सोना तथा चढ़ावे वाले कमरे से 144 ग्राम 510 मिलीग्राम सोना मिला. वहीं, 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी का भी वजन किया गया, जिसमें भंडार गृह से 17 किलो 550 ग्राम चांदी तथा भक्तों से मिले दान के रूप में चढ़ावे वाले कमरे से 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी बरामद की गई. 

इंस्टाग्राम रील बनाते बनाते प्यार में पड़ी 5 बच्चों की मां, प्रेमी संग हुई फरार

'तुम नरक में जाओगे…', आखिर क्यों पंडित प्रदीप मिश्रा से ऐसा बोले प्रेमानंद महाराज?

इंदौर में ट्रेन से मिली लड़की की टुकड़ों में कटी लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -