आज के समय की अगर बात करें तो यह समय एक आधुनिक समय है जहां पर हर चीज अब आधुनिक तरीके से चलती है। इसकी वजह से लोगों को भी आधुनिकता की आदत होने लगी है अब वह मेहनत करने की बजाए बस बटन दबाना ही पसन्द करते हैं। जमाना टेक्नोलाॅजी में बड़ी ही तेजी से बदल रहा है। खबर यह भी आ रही है जल्द ही ड्राइवरलेस कार भी सड़कों पर उतरने वाली है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया है। इतना ही नहीं इसे भारत में लाॅन्च करने के बारे में भी कई खबरें सुनाई में आ रही हैं।
लेकिन जानकारी के लिए आपको बतादें की भारत में अब यह ड्राइवरलेस कार सड़कों पर नहीं दौड़ पाएगी। जी हां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस विषय मे जानकारी देते हुए कहा की भारत में ड्राइवरलेस कार को अनुमति नहीं दी जाएगी इसका कारण बताते हुए गडकरी ने यह भी कहा की ऐसा होने से देश में बेरोजगारी और अधिक बढ़ेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, गडकरी ने कहा कि हम भारत में ड्राइवरलेस कार को अनुमति नहीं दे सकते. भारत में 22 लाख ड्राइवरों की कमी है। कैब एग्रीगेटर्स इसका फायदा उठाएंगे. हम किसी भी ऐसी तकनीक या पॉलिसी को बढ़ावा नहीं देना चाहते जिससे लोगों के बीच बेरोजगारी बढ़े।
इतना ही नहीं सरकार सभी सार्वजनिक और निजी वाहनों में GPS और सैटेलाइट ट्रैकिंग लागू करने की भी योजना बना रही है।गडकरी ने कहा कि इसके अतिरिक्त हम राज्यों के 1.8 लाख बसों को लग्जरी बसों में बदलकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में परिवर्तन लाना चाहते हैं।
60,000 रूपये में मिलेगी अब बजाज की कार, जल्दी करें कंही चूक न जाएं
फरारी ने भारत में लॉन्च की दो बेहद महँगी कारें, देखे तस्वीरें