लखनऊ: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं। प्रियंका खासकर महिलाओं को लेकर हर दिन नए- नए वादे कर रही हैं। अब उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है। मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।'
कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 21, 2021
मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। pic.twitter.com/hoW5DfhS3f
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं और सवाल भी पूछ रहे हैं। हेमंत नामक एक यूज़र ने लिखा है कि, 'यह जनता है, शेखचिल्ली नहीं ।।। पंजाब राजस्थान और महाराष्ट्र में, तुम्हारी सरकार है, वहां पर भी लड़कियां है, पहले उनको स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी दिलाओ ?' PK नामक एक यूज़र ने लिखा कि, 'मैडम जी , कांग्रेस से लोग जुड़े लेकिन आप के बड़े नेता VVIP हैं जब कोई मुसीबत में हो तो अपने दरवाजे बंद कर लेते है सिर्फ आपके परिवार के उत्तरप्रदेश आने पर वह घर से बाहर निकलते है उसके बाद वह न लखनऊ कार्यालय न ही कहीं मिलेंगे क्योंकि उनके सब काम हो जाते है।पूरी टीम बदल दे।'
हफ़सा ने कमेंट में लिखा है कि, 'गजब चल रहा नौटंकी | अरे कुछ ना मिलेगा | राजस्थान मे सरकार बने 3 साल होने जा रहा पर आज तक बेरोजगारी भत्ता मिलना स्टार्ट भी नहीं हुआ | जबकि तुरंत मिलने की बात कही थी राहुल गांधी जी ने |' रॉक माही ने लिखा कि, 'पहले राजस्थान में किये किसानों के ऋणमाफी के वादे पूरे करदो वड्राइन। आज 3 साल हो गए आप की सरकार को यहा कार्यरत ओर आज तक किसानो से उल्टा ज्यादा बिजली 6 गुना बिल वसूल रही है आप की कोंग्रेस सरकार लुटेरे हो आप इस देश के। पागल समझा है आमजन को तुम लोगो ने।'
फिर से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन
यूपी: छात्राओं के लिए कांग्रेस ने किया ये बड़ा ऐलान
अपना पहला स्वदेशी अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान लॉन्च करने के लिए तैयार दक्षिण कोरिया