राहुल गांधी बोले- 'मैं शहीद का बेटा', सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर लपेटा

राहुल गांधी बोले- 'मैं शहीद का बेटा', सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर लपेटा
Share:

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर शहर में जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) के पुनर्निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आक्रोश और आलोचना की लहर फैल गई. अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मामले पर केंद्र पर हमला बोलते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'जलियाँवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता. मैं एक शहीद का बेटा हूँ- शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूँगा. हम इस अभद्र क्रूरता के ख़िलाफ़ हैं.'

 

दरअसल भारत के इतिहास में दर्ज एक काले अध्याय के रूप में जाना जाने वाला जलियांवाला बाग का पुनर्निर्माण किया गया है. बता दें कि जलियांवाला बाग नए रंग-रूप के साथ लगभग डेढ़ साल बाद खोला गया है. 28 अगस्त की शाम ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस रेनोवेशन में 20 करोड़ खर्च किए गए है और जलियावाला बाग को नया बना दिया गया है. वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, कुछ इसमें राहुल की खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं.

बिट्टू भार्गव नामक एक यूज़र ने इसपर कमेंट करते हुए कहा है कि, 'राहुल अपनी सत्ता की हवस के लिए जनता की दुश्मन बन गए है. जिस केरल से राहुल गांधी सांसद हैं वहां कोरोना हो गया है बेकाबू. लेकिन राहुल गांधी ने एक शब्द नही कहा! और गन्दी राजनीति के वंशज राहुल गांधी यूपी को लेकर तो बहुत शोर मचा रहे थे.'

 

वहीं धनंजय तिवारी नामक एक अन्य यूज़र ने कमेंट में लिखा है कि, शहीद किसे कहते हैं आपको पता है? शहीद वो होते हैं जो देश के लिए लड़ते हुए मरते हैं. किसी दुर्घटना में मरने वालों को शहीद नहीं कहते हैं. आपके पिताजी की हत्या हुई आपसे मुझे पूरी सहानुभूति है. पर आपकी अम्मा ने उनके हत्यारों को क्यों माफ किया ये साजिश मेरी समझ में आजतक नहीं आई ' 

मोदी 'मुस्लिम विरोधी' कैसे हुए ? भाजपा सांसद ने आंकड़े पेश कर पुछा सवाल

5 राज्यों को स्कूल मास्क जनादेश पर बिडेन प्रशासन द्वारा नागरिक अधिकारों की जांच का करना पड़ा सामना

नया खतरा! कोरोना के एक और संक्रामक वेरिएंट की दस्तक, वैक्सीन भी नहीं होगी कारगर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -