सॉफ्ट ड्रिंक नहीं बल्कि पि रहे हैं जहर, हो जाएं सावधान

सॉफ्ट ड्रिंक नहीं बल्कि पि रहे हैं जहर, हो जाएं सावधान
Share:

सॉफ्टड्रिंक्स पीने का शौक सभी को होता है. कहीं भी जाते हैं तो  पानी की जगह हम सॉफ्ट ड्रिंक पिने की इच्छा रखते हैं. जैसे पेप्सी, कोक आदि बहुत ज्यादा चलन में आ गयी है चाहे पार्टी हो या कोई फंक्शन सॉफ्टड्रिंक्स का होना स्वाभाविक है. सॉफ्टड्रिंक्स का नही होना एक कमी महसूस होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके क्या नुकसान हो सकते हैं. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

अगर आप रोजाना कोक या पेप्सी का सेवन करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है. भारत में बिक रहीं पांच सॉफ्टड्रिंक्स पेप्सी, कोकाकोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7अप के सैंपल में भारी मेटल, सीसा, कैडियम, क्रोमियम पाए गए हैं.

* कुलस्ते ने बताया कि ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने पांच कोल्ड ड्रिंक के सैंपल जांच की खातिर लिए थे.

* इन्हें कोलकाता के नेशनल टेस्ट हाउस भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में इनमें जहरीले पदार्थ पाए गए हैं.

* पेप्सी, 7अप और माउंटेन ड्यू पेप्सिको कंपनी के प्रॉडक्ट हैं.

* स्प्राइट और कोकाकोला को कोका कोला कंपनी बनाती है.

* हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस साल अप्रैल में कोलकाता के ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचएंड पीएच) को सॉफ्टड्रिक्स, अल्कोहल, जूस और कुछ ड्रिंक्स की जांच करने को कहा था.

* इसके बाद ही पांचों सॉफ्टड्रिंक्स के सैंपल लिए गए थे.

पिएं बिना शुगर की ब्लैक कॉफ़ी, नहीं होगी ये खतरनाक बीमारी

छोटी छोटी बिमारियों को खत्म करती खुशबूदार केसर

पथरी के लिए काफी फायदेमंद हैं पत्थर चट्टा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -