नई दिल्ली : एक ओर भारत-पाक सीमा पर लगातार तनाव बढ़ रहा है. सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है जिसमें हमारे देश के शहीद हो रहे जवानों का संख्या भी बढ़ती जा रही है. इस बीच पाकिस्तान ने अपना नया दांव चलते हुए भारत में अपना उच्चायुक्त बदल दिया है. अब अब्दुल बासित की जगह सोहेल महमूद को नया उच्चायुक्त बनाया है.
बता दें कि सोहेल महमूद की तैनाती को भारत के साथ तनाव कम करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. अमेरिका सहित कई देशों में पाक के प्रतिनिधि रह चुके सोहेल की गिनती पाकिस्तान के वरिष्ठ और संवेदनशील अधिकारियों में शामिल है. अब्दुल बासित साल 2014 से भारत में पाक के उच्चायुक्त हैं.अब सोहैल महमूद उनकी जगह लेंगे.
कहा जा रहा है कि सोहेल महमूद वरिष्ठ राजनयिक हैं . उन्हें तुर्की, थाईलैंड जेसे देशों में पाक हाई कमिश्नर के तौर पर सेवा देने का अनुभव हैं. सोहैल के अच्छे काम को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने उन्हें भारत में इसलिए पदस्थ किया कि पाक को उम्मीद है कि वो भारत के साथ संबंधों को बेहतर बना पाएंगे.
यह भी देखें
पाक ने की फिर गोलीबारी, एक जवान हुआ शहीद
भारतीय कूटनीति का दिखा रंग, दक्षिण कोरिया PoK में निवेश से पीछे हटा