नई दिल्ली: पिछले दिनों पाकिस्तान की सीमा में जाकर नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवानों में सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से नवाजा गया. सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जवानों का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. यह शांति काल के दौरान दिया गया दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है.
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. जिसमे उन्होंने कई आतंकवादियो को मौत के घाट उतारा था. जिसके चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया.
नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया. दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र व 13 को सेना पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 20 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 5 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 2 बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 30 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 14 युद्ध सेवा मेडल, 3 बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 91 सेना मेडल (गैलेंट्री), 4 बार टू सेना मेडल (विशिष्ट), 36 सेना मेडल (विशिष्ट), 4 बार टू विशिष्ट सेवा मेडल और 72 विशिष्ट सेवा मेडल दिए गए.
सोनिया ने किया गणतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान
राजधानी में हर्षोल्लास से मना 68वां गणतंत्र समारोह, दिखी तेजस की उड़ान, स्वदेशी की ताकत
Photos : देश के सबसे ऊंचे 'तिरंगे'
शहीद हवलदार हंगपन दादा को किया अशोक चक्र से सम्मानित, एनकाउंटर में मार गिराया थे चार आतंकवादी