गर्मियों के समय में सूरज का ज्यादा कहर होने से सनबर्न होने की समस्या होती है. ऐसे में पैरो में भी मौजे पहन लिए जाते है. मगर मौजे के कारण पसीना ज्यादा आता है. वह गीले हो जाते है और उनमे से बदबू आने लगती है. किन्तु पैरो में आने वाले पसीने को घरेलू उपचार कर दूर किया जा सकता है. इसके लिए विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
विनेगर को वैसे तो खाने में इस्तेमाल किया जाता है. किन्तु अब आप इसे अपने पैरो के पसीने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते है. इसके लिए पानी को विनेगर में मिक्स करे, एक सप्ताह तक रोज आधे घंटे के लिए इस पानी में पैरो को डाल कर रखे. इस उपाय को एक सप्ताह तक करे, इससे जरूर फायदा होगा.
इसके अलावा अपने पैरो की बदबू से भी छुटकारा पा सकेंगे. विनेगर पैरो में पसीने की समस्या से निजात दिलाता है, इससे पैरो में बैक्टीरिया का इंफेक्शन नहीं होता है. चाहे तो बेसन और हल्दी का लेप भी पैरो में लगा सकती है.
ये भी पढ़े
यदि नाइट शिफ्ट में काम कर रहे है तो खाये ये चीजे
एक लौकी के अनेक फायदे , जानिए इन्हें
जानिए क्या है गंगा स्नान के फायदे