मोगादिशु। आतंकी संगठन आईएसआईएस का नया ठिकाना अब सोमालिया बन गया है। ऐसी खबरें हैं कि आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी अभी भी जिंदा है और वह सीरिया और इराक से सोमालिया पहुंच गया है और वहां पर उसने अपना नया ठिकाना बना लिया है। बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बगदादी की मौत हो गई है, लेकिन नई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह जिंदा है और सोमालिया में है।
यमन में 24 घंटों में 150 नागरिक मारे गए, खूनी संघर्ष जारी
खबरों के अनुसार, बगदादी ने सोमालिया को अपना ठिकाना इसलिए बनाया है, क्योंकि यहां पर चोरी, लूट-पाट, फिरौती जैसे अपराध सबसे बड़े व्यवसाय बन गए हैं। यहां पर आतंकी संगठन काफी सक्रिय हैं और उनका ही अधिकार यहां पर है। सोमालिया में आतंकी संगठन अल शबाब का आतंक छाया हुआ है। खबरों में कहा गया है कि बगदादी आईएसआईएस को फिर से मजबूत करने में लगा है और सोमालिया की स्थिति उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, इसलिए उसने सोमालिया को अपना नया अड्डा बनाया हुआ है। इतना ही नहीं सोमालिया में आईएसआईएस ने अपनी गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं। हाल ही में दक्षिणी सोमालिया में आईएस ने हमला किया था, जिसमें 14 लोग मारे गए थे। आईएसआईएस का दावा है कि सोमालिया में उसने पहले से तय तरीकों से हमले किए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, आईएसआईएस ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हाल ही में ज्यादा हमले किए हैं।
अमेरिका से विश्वासघात कर रहा उत्तर कोरिया, पर्वतों में छिपकर जारी है परमाणु कार्यक्रम
रिपोर्टों के अनुसार, आईएसआईएस ने इस साल के शुरुआती 7 महीनों में सोमालिया में 39 हमले किए। इनमें से 27 हमले तो सिर्फ मई, जून और जुलाई में किए गए। जबकि पिछले साल आईएसआईएस ने 21 हमले किए थे। आतंकी संगठन के हमलों की तादाद देखकर लगता है कि अब सोमालिया में आईएस ने अपनी जड़ें जमा ली हैं और वह लगातार इस देश में अपना साया फैला रहा है।
खबरें और भी
नीदरलैंड्स सरकार ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान दूतावास से छीने अधिकार
ट्रम्प प्रशासन की सख्त वीजा नीति के कारण अमेरिका ने घट रहे विदेशी छात्र
जेनेवा में होने जा रही अद्भुत पिंक डायमंड की नीलामी, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश