मोगादीशु (सोमालिया) : सोमालिया केएक लोकप्रिय होटल में कल दोपहर में हुए इस हमले में 23 लोग मारे गये. सुरक्षा बलों ने इस घटना के जिम्मेदार तीन हमलावरों को मार गिराया जबकि दो को जिंदा पकड़ लिया गया. कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि नासा हबलोड होटल पर सैनकों ने कब्ज़ा कर लिया है . बता दें कि इस्लामी चरमपंथी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में राजधानी में यहां के नामी होटल के बाहर विस्फोटक से लदे एक ट्रक में विस्फोट किया गया. विस्फोट के कारण आसपास के वाहनों और इमारतों को भी भारी नुकसान हुआ.
बता दें कि आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी होती रही.एक धमाका तब हुआ जब हमलावर ने अपनी आत्मघाती जैकेट में विस्फोट किया.इसके अलावा भी दो विस्फोट हुए.घायल होने वाले 30 लोगों में सरकार का एक मंत्री भी शामिल है.स्मरण रहे कि दो सप्ताह पहले भी , मोगादीशु की एक व्यस्त सड़क पर एक ट्रक में हुए भीषण विस्फोट में 350 से अधिक लोग मारे गए थे.
यह भी देखें
शी जिनपिंग के बोल पर भारत बरते सावधानी
जेफ बेजॉस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी