हम आपको जानकारी दे रहे है. देश-विदेश से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों की ये तथ्य आपको प्रतियोगी परीक्षा में भी काम आएंगे. हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान सम्बंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर के बारे में बता रहे है. जो इस प्रकार से है..
सामान्य ज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है-
1. जम्मू किस नदी के किनारे पर स्थित है ?
Ans. तावी
2. आई. सी. ए. ओ. की फुल फोर्म क्या है ?
Ans. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ओर्गेनाईजेशन
3. नॉवल “चाइनामैन” किस के द्वारा लिखा गया है ?
Ans. शेहान करूआतिल्का ।
4. भारत का सबसे बडा गैलेंटरी अवार्ड कौन सा है ?
Ans. परम वीर चक्र
5. किताब “मदर” किस लेखक द्वारा लिखी गई है ?
Ans. मैक्सिम गॉर्की
6. एच. टी. टी. पी. की फुल फोर्म क्या है ?
Ans. हाइपर टेक्स्ट ट्रांसमिशन प्रोटोकोल
7. पोधों की स्ट्डी को क्या कहा जाता है ?
Ans. डेंड्रोलोजी
8. शाहनामा किस के दवारा लिखा गया ?
फिरदावसी
9. ब्लू वहेल कितनी आवाज़ पैदा करती है ?
Ans. 188 डेसीबल
10. कौन सा मिनरल प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. जिप्सम
11. कार्बन के ठोस रूप को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. ड्राई आइस
12. दुनिया में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
Ans. ब्राज़ील
13. सबसे पहले इलेक्ट्रिक टूथ्ब्रश का क्या नाम था
Ans. ब्रोक्सोडेंट ।
14. रवांडा की राजधानी का क्या नाम है ।
Ans. किगाली ।
15. बी. सी. रॉय अवार्ड क्षेत्र में दिया जाता है ।
Ans. मेडीसीन ।
जानिए मध्यप्रदेश को लेकर कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
क्या है 7 सितम्बर का इतिहास जानिए इसके बारे में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.