महिलाये अपनी त्वचा में निखार लाने केलिए महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है.पर क्या आप जानती है की अपनी स्किन में चमक लाने के लिए इतने पैसे खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं है.घर में रखी कुछ मामूली चीजों से अपनी त्वचा में निखार लाया जा सकता है.
आइये जानते है कैसे-
1-अगर आप अपनी त्वचा में निखार लाना चाहती है तो टमाटर का इस्तेमाल कर सकती है.टमाटर के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. जब यह पेस्ट सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो लें.टमाटर से अपनी त्वचा को निखारने का एक और उपाय है.टमाटर के पेस्ट में थोड़े से दही को मिलाकर अपने अपने एवं गर्दन पर लगाये.अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये फेस पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
2-स्किन को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकती है.इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के पत्तो में से उसके जेल को निकाल ले.अब इस जैल में थोड़ा सा गुलाबजल और शहद मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये .फिर आधे घंटे बाद ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले.अगर आप इसे ज़्यादा असरदार बनाना चाहती है तो दिन में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करे.
स्किन कैंसर के खतरे से बचना है तो करे कॉस्टर आयल और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
नीम ठीक करेगा आपके फूटे हुए पिम्पल का घाव
ब्यूटी स्लीप से निखारे अपनी त्वचा