अगर किसी व्यक्ति को नज़र लग गयी हो तो उसे बहुत सारी तकलीफो का सामना करना पड़ता है.ऐसे में आप कुछ पारंपरिक तरीको से नज़र उतार सकते है.कुछ तरीके ऐसे हैं जिनके उपयोग से इसके प्रभाव को तुरंत खत्म किया जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीको के बारे में बताने जा रहे है,
1-रुई की एक बत्ती बनाकर उसे सरसो के तेल में डुबो कर नज़र लगे व्यक्ति के शरीर पर 21 बार घुमाकर आग में जला दे.ऐसा करने से नाज़ारदोष दूर हो जाता है.
2-अगर किसी व्यक्ति को नज़र लग गयी हो तो शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके कंधे का सिन्दूर नज़र लगे व्यक्ति के माथे पर लगाने से नज़र उतर जाती है.
3-अगर किसी बच्चे को नज़र लग गयी हो तो भगवान् पर चढ़े फूल,चीनी,नमक,दूध और पानी भरे कलश से उनकी नज़र उतारने से नज़र उतर जाती है.
4-अगर आपका बच्चा खाना ना खा रहा हो तो भगवान् पर चढ़े गुलाब के फूल की एक पंखुड़ी को लेकर बच्चे के खाने में मिला दे,और जाकर किसी चौराहे पर रख दे,ऐसा करने से बच्चे को लगी नज़र उतर जाती है.
मनोकामना के अनुसार अपने घर में लगाए पौधे
पीले चावलों से करे भगवान की पूजा