जापन की वाहन निर्माता कंपनी मारुति 800 एक समय पर लोगों के 'सपनों की कार' थी। मारुती की यह कार यदि किसी के पास होती तो वो राजा कहलाता था। आज हम आपको बताएगें मारुति 800 जुड़ी कुछ खास बातें हैं-
मारुती की यह पहली कार थी इस कार की कीमत 50,000 रुपये एक्स शोरूम में थी। आपको बता दे कि वर्ष 1983 में जब इसे लांच किया गया था तब इसकी कीमत 48,000 रुपये और 52,500 रुपये ऑन रोड थी। ये पहली ऐसी कार थी जिसकी टॉप स्पीड मीटर तक चली जाती थी। यह 140 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती थी। इसकी टॉप स्पीड 144 किमी/घंटा रिकॉर्डकी गई थी।
आपको बता दे कि कराची ऐंटी-कार लिफ्टिंग सेल यूनिट के अनुसार पाकिस्तान में यह सबसे ज्यादा चोरी की जाने वाली कार थी। 800 भारत की पहली फ्रंट वील ड्राइव कार थी। साल 2000 में मारुति सुजुकी ने ऑल्टो से 800 को रिप्लेस किया। और वर्ष 2014 में मारुति 800 का प्रॉडक्शन पूरी तरह बंद कर दिया गया।
अब कम पैसे में इनोवा बन सकती है करोड़ो की लग्जरी कार, जाने कैसे
कावासाकी ने बाजार में उतारी यें 3 बाइक्स, जानेे खूबियां
दुनिया की सबसे फास्ट पैट्रोल कार है, दुबई की Bugatti Veyron है