किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है...
टेलीविजन का आविष्कार किया- जे. एल. बेयर्ड
रडार का आविष्कार किया- टेलर एवं यंग
गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने की- न्युटन ने
सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है- एसिटिक अम्ल
नीबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है- साइट्रिक अम्ल
दूध खट्टा क्यों होता है- उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
मतदाताओं के हाथ में लगाये जाने वाली स्याही होती है- सिल्वर नाइट्रेट
पृथ्वी अपने अछ पर घूमती है- पश्चिम से पूर्व की ओर
प्याज व लहसुन में गंध होता है- उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
x-rayकिरणों की खोज की- रोन्ट्जन ने
स्कूटर के आविष्कारक- ब्राड शा
रिवाल्वर के आविष्कारक- कोल्ट
समुद्र की गहराई नापते हैं- अल्टी मीटर द्वारा
डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया- वाटशन व क्रिक ने
प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व- यूरिया
भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
इतिहास में करियर बनाकर, इन क्षेत्रों में पाए नौकरी
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.