विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
1. श्वसन मूल मिलती है ?
(A) जूसिया में
(B) मक्का में
(C) पान में
(D) इनमें से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में कौन एक जड़ नहीं है ?
(A) शकरकन्द
(B) मूली
(C) आलू
(D) गाजर
3. अवस्तम्भ मूल पायी जाती है ?
(A) गन्ने में
(B) चने में
(C) चावल में
(D) मूंगफली में
4. जड़े विकसित होती हैं ?
(A) तने से
(B) पत्ती से
(C) प्रांकुर से
(D) मूलांकुर से
5. गाजर है एक ?
(A) पुष्प
(B) तना
(C) जड़
(D) इनमें से कोई नहीं
6. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ?
(A) वायवीय मूल
(B) आरोही मूल
(C) स्तम्भ मूल
(D) वलयाकार मूल
7. पेड़ में निम्लिखित में से कौन-सा हमेशा रहता है ?
(A) पत्ती
(B) जड़
(C) कलिका
(D) टहनियाँ
8. आलू का खाने योग्य भाग होता है ?
(A) जड़
(B) फल
(C) तना
(D) कलिका
9. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है ?
(A) पर्णकाय स्तम्भ द्वारा
(B) शलकन्द द्वारा
(C) धनकंद द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
10. निम्नलिखित में कौन एक तना है ?
(A) गाजर
(B) मूली
(C) आलू
(D) ये सभी
ऑनलाइन जॉब्स, मेहनत कम पैसा अधिक
जानिए, आपका रिज्यूमे कैसा होना चाहिए
जीव विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.