इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
Question (1) एयर ब्रेक का आविष्कार किया था ?
Answer:- जार्ज वेस्टिंगहाउस ने ।
Question (2) भारत में इक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है ?
Answer:- सेबी का ।
Question (3) एबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Answer:- गणित ।
Question (4) कौन-सा तत्व पृथ्वी में सर्वाधिक मात्रा में मिलता है ?
Answer:- ऑक्सीजन ।
Question (5) ‘अलास्का’ कौन से देश का भाग है ?
Answer:- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
Question (6) ‘थोक मूल्य सूचकांक’ कौन से मंत्रालय से सम्बद्धस रखता है ?
Answer:- उद्योग मंत्रालय ।
Question (7) झारखंड राज्य का कब बना ?
Answer:- 15 नवम्बर, 2000 ।
Question (8) पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम है ?
Answer:- मकरान तट ।
Question (9) नागरिकता के संबंध में संविधान के किस भाग में लिखा गया है ?
Answer:- भाग-2 में ।
Question (10) ‘डंडानाट’ लोकनृत्य किस राज्य का लोकप्रिय है ?
Answer:- ओडिशा का ।
जानिए, क्या कहता हैं 22 जनवरी का इतिहास
जीव विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
जानिए, सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के बारे में
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.