भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

भूगोल सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

1. प्रगामी तरंग सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसकी उत्पत्ति की व्याख्या करता है ?

(A) महासागरीय तरंग
(B) उपसागरीय भूकम्प
(C) ज्वार-भाटा
(D) चक्रवात

2. ज्वार-भाटा को उत्पत्ति के सम्बन्ध में प्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया है ?

(A) जी. वी. एयरी
(B) डेविस
(C) लाप्लास
(D) विलियम वेवेल

3. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर नीली एवं सफेद नील के संगम पर स्थित है ?

(A) काहिरा
(B) अंकारा
(C) खारतूम
(D) बगदाद

4. फ्रांस का बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) सीन
(B) गेरुन
(C) ओडर
(D) लायर

5. सीन नदी किस नगर से होकर बहती है ?

(A) लंदन
(B) रोम
(C) फ्रेंकफर्ट
(D) पेरिस

6. निम्नलिखित में कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित है ?

(A) बगदाद
(B) पेरिस
(C) मास्को
(D) इस्ताम्बुल

7. नर्मदा और तापी प्रकार के डेल्टा का निर्माण करती है ?

(A) चापाकार डेल्टा
(B) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(C) पक्षीपाद डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

8. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

(A) आइसोसीस्मल
(B) आइसोब्राण्ट
(C) आइसोकाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

9. सूर्यतप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

(A) आइसोहेल
(B) आइसोहाइप
(C) आइसोनिक
(D) आइसोक्रोन

10. निम्नलिखित में कौन एक भू-आवेष्टित देश है ?

(A) बोलीविया
(B) चिली
(C) उरुग्वे
(D) ब्राजील

ये भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 28 अक्टूबर का इतिहास

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -