Q.1. राजस्थान में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?
(A) 32
(B) 25
(C) 30
(D) 17
Ans . B
Q.2. भारत के पहले उपग्रह का नाम के नाम पर रखा गया है-
(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर II
(C) भास्कर I
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन
Ans . A
Q.3. भारत का पहला परमाणु रिएक्टर था?
(A) ज़र्लिना
(B) ध्रुव
(C) अप्सरा
(D) कामिनी
Ans . C
Q.4. किस वर्ष 11 सितंबर को आतंकवादियों ने दो विमानों को न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में विनाश के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त कर दिया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2003
(D) 2002
Ans . B
Q.5. भारत की पहली महासागरीय लहर की ऊर्जा परियोजना कहाँ शुरू की गई थी?
(A) 1081
(B) 1991
(C) 1995
(D) 2000
Ans . B
Q.6. निम्नलिखित में से किस वर्ष में सुरक्षा परिषद की सदस्यता 11 से बढ़ाकर 15 कर दी गई (अनुच्छेद 23 के तहत)?
(A) 1960
(B) 1965
(C) 1972
(D) 1975
Ans . B
Q.7. जैन ऋषि गोमतेश्वर की भारत की सबसे ऊंची पत्थर की मूर्ति है-
(A) मैसूर, कर्नाटक
(B) नई दिल्ली
(C) श्रवणबेलगोला, कर्नाटक
(D) मांडू, मध्य प्रदेश
Ans . C
Q.8. 1945 में, पचास राष्ट्रों ने एक विश्व संगठन के लिए बुनियादी चार्टर वाक्यांश के लिए मुलाकात की, जो "आने वाली पीढ़ियों को युद्ध के संकट से बचाएगा"। यह सम्मेलन में हुआ-
(A) डंबर्टन ओक्स
(B) लंडन
(C) सैन फ्रांसिस्को
(D) याल्टा
Ans . C
Q.9. एक सामान्य मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाओं की कुल संख्या होती है-
(A) 15 ट्रिलियन
(B) 20 ट्रिलियन
(C) 25 ट्रिलियन
(D) 30 ट्रिलियन
Ans . D
Q.10. INS वेंदुरुथी स्थित है-
(A) कोच्चि
(B) लोनावला
(C) जामनगर
(D) मुंबई
Ans . A
प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने से पहले पढ़ लें ये प्रश्न
आने वाली प्रतियोगी परीक्षा के लिए काम आएंगे ये प्रश्न
प्रतियोगी परीक्षा विशेष! अब तक कई बार पूछे जा चुके है ये प्रश्न उत्तर