विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी से संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
1. अगर-अगर किससे प्राप्त होता है ?
(A) शैवाल
(B) जीवाणु
(C) मॉंस
(D) कवक
2. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?
(A) एग्रेस्टोलॉजी
(B) माइकोलॉजी
(C) फिनोलॉजी
(D) पोमोलॉजी
3. कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?
(A) काइटिन व हेमीसेल्युलोज
(B) लिपिड्स
(C) प्रोटीन
(D) सेल्युलोज
4. सभी कवक सदैव होते हैं ?
(A) मृतोपजीवी
(B) परजीवी
(C) विविधपोषी
(D) स्वपोषी
5. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
(A) जूफिलस
(B) कोर्टीकोलस
(C) कोप्रोफिलस
(D) साक्सीकोलस
6. गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?
(A) साक्सीकोलस
(B) जूफिलस
(C) टरीकोलस
(D) कोप्रोफिलस
7. निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ?
(A) कवक
(B) शैवाल
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) टैरिडोफाइट्स
8. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ?
(A) परमेलिया
(B) सेक्सटिलिस
(C) सेक्सीकोल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
9. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?
(A) रोसेल
(B) इन्डोकार्पन
(C) परमेलिया
(D) ये सभी
10. मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ?
(A) रोसेल
(B) लेकोनेरा
(C) इन्डोकार्पन
(D) परमेलिया
सिंघु बॉर्डर पर एक और अन्नदाता ने की ख़ुदकुशी, कई दिन से आंदोलन में थे मौजूद
फोर्स मोटर्स कर रहा है भारतीय बाजार में नई गोरखा एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी
देशभर में बर्ड फ्लू ने पसारे पाँव, राजस्थान में 6290 परिंदों की मौत