एक Tennis court जितनी होती है इंसान के फेफड़े की सतह, जानें Human body फैक्ट्स

एक Tennis court जितनी होती है इंसान के फेफड़े की सतह, जानें Human body फैक्ट्स
Share:

हर मनुष्य की अपनी विशेष शारीरिक संरचना होती हैं जिसके लिए वह जाना जाता हैं. लेकिन आपको बता दें, मनुष्य का शरीर कई राज़ों को लिए हुए हैं.  मनुष्य की शारीरिक संरचना से जुड़ी कई ऐसी रोचक विशेषता होती हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. इसलिए आज हम आपके लिए मनुष्य से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक और मजेदार तथ्यों की जानकारी लेकर आए हैं. आप अपने ही शरीर के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें. 

- मनुष्य के एक बाल की आयु 3 से 7 साल तक की होती है.

- मनुष्य के बाल न तो सर्दी द्वारा, न जलवायु द्वारा, न पानी द्वारा और न ही अन्य कुदरती बलों द्वारा नष्ट होते है और यह कई प्रकार के तेजाबों के प्रतीरोधक भी है.

- बहुत ज्यादा खा लेने के बाद आपकी सुनने की समता थोड़ी कम हो जाती है.

- आप की नाक लगभग 50,000 किस्म के गंध सूंघ सकती है और आँखे 1 करोड़ रंगो को पहचान सकती हैं.

- साठ साल की उम्र के बाद 60% बुजुर्ग और 40% बुजुर्ग महिलाएँ सोते समय खराटे मारने लगते हैं.

- सोमवार एक ऐसा दिन होता है जब heart attack (दिल के दौरे) होने के ज्यादा chance होते है. Scotland में हुए एक अध्ययन के अनुसार 20% लोग अन्य किसी दिन के बजाए सोमवार को दिल के दौरे से मरे.

- लगभग 90% बिमारीयां तनाव(stress) की वजह से होती हैं.

- हम शाम के मुकाबले सवेर को 1 cm लंम्बे होते हैं.

- आप के पेट में जो तेजाब होता है वह ब्लेड को भी पचा सकता है. यह तेजाब Hydrochloric तेजाब होता है.

- अपने जीवन काल के दौरान आप दो स्वीमिंग पुल जितनी लार बना लेते है. लार भोजन को पचाने और उसे सवादिस्ट बनाने के लिए महत्वपुर्ण भूमिका निभाती है.

- एक औसतन मनुष्य दिन में लगभग 14 बार उदरवायु(पाद) अपने शरीर से बाहर निकालता है.

- कान की मैल बनना सेहत के लिए अच्छा है. कुछ लोगों को यह बिलकुल पसंद नही होती पर यह हमारे रक्षा तंत्र के लिए बहुत जरुरी होती है. यह कानों को कई प्रकार के बैकटीरीया, उल्ली और कीड़ो से बचाती है. 

- बच्चे अकसर नीली आखों के साथ जन्म लेते हैं. जन्म के थोड़ी बाद तक बच्चों को कुछ समय तक सब धुधला देखाई देता है मगर बाद में आखों का रंग सही हो जाता है.

- मानव एकलौते ऐसे प्राणी हैं जो भावुक होकर रोते हैं.

- आपके चेहरे के बाल अन्य किसी भाग के बालों से ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.अगर एक औसतन आदमी अपनी पूरी उम्र सेव न करे तो उसकी जिन्दगी दौरान वह 30 फीट तक बढ़ जाएगी जो कि एक killer whale से ज्यादा होगी.

- एक औसतन मनुष्य के 1,00,000 बाल होते हैं. जिन के बाल काले होते है उनके औसतन 1,10,000, जिनके भुरे होते है उनके 1,00,000 और जिनके लाल होते है उनके औसतन 86,000 बाल होते है.

- अगर एक औसतन मनुष्य की खुन की वाहिकायों को जोड़ दिया जाए तो 96,000 किलोमीटर लंबी लड़ी बन सकती है जिससे धरती का ढाई बार चक्कर लगाया जा सकता है.

- काले रंग के लोगो को गोरे रंग के लोगो से कम दिल का दौरा पड़ता है.

- आप के फेफड़े की सतह को अगर फैला दिया जाए तो उसका क्षेत्रफल एक Tennis court के जितना होता है.

- मानव शरीर में सबसे बड़ा cell औरत का अंड़ा जबकि सबसे छोटा cell पुरूषों का शुक्राणु होता है.

- आपके शरीर में 1 सैकेंड में 1 करोड़ लाल रकताणु बनते और मरते हैं.

- जब तक बच्चा 2 साल का होता हैं तब तक बच्चे के मां-बाप उसकी वजह से 1055 घंटे कम सोते हैं.

- अगर आप किसी सपने से जाग गए हैं और वापस उस सपने को देखना कहते हैं तो आपको जल्दी से आंखे बंद करके सीधे लेट जाना चाहिए. ये तरीका हर बार काम नहीं करता पर आप एक अच्छा सपना जरूर देख पाएंगे.

- सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता हैं. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती हैं.

- अमेरिका के 8% लोग नंगे सोते हैं.

शेर और बाघ के बीच होते हैं ये अंतर, नहीं जानते कई लोग

घोड़े का पहला साल होता है इंसान के 12 साल के बराबर, जानिए रोचक तथ्य

सिर्फ 30 मिनट की नींद लेता है जिराफ, जानें फैक्ट्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -