बिल्लियां भी मनुष्य की तरह left या right-handed होती हैं, जानिए अन्य फैक्ट्स

बिल्लियां भी मनुष्य की तरह left या right-handed होती हैं, जानिए अन्य फैक्ट्स
Share:

प्रकृति ने हर जीव को अपनी विलक्षण प्रतिभा दी है जिसकी मदद से वह अपने जीवन को आसानी से व्यतीत कर पाता हैं. ये कह सकते हैं धरती का जीव अपने आप में ही अलग होता है. ऐसे ही आज हम कुछ बिल्लियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आसानी से कहीं भी देखा जा सकता है.  कई लोग तो बिल्ली को अपने घर पर पालतू जानवर की तरह पालते भी हैं. बिल्ली से जुड़े कई अंधविश्वास भी व्याप्त हैं. तो ऐसे में जानिए कुछ रोचक तथ्य.

- बिल्लियों को जानवरो की कई प्रजातियां विलुप्त करने का कारण माना जाता है.

- अमेरिका में हर साल 86,000 लोग बिल्लियों की वजह से घायल हो जाते है.

- ‘डस्टी’ नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बच्चो को जन्म दिया जो एक वर्ल्ड रिकार्ड है.

- अब तक की सबसे बड़ी बिल्ली 48.5 इंच (1.23 मीटर) पाई गयी है.

- प्राचीन मिस्त्र में लोग अपनी बिल्लियों के मरने के शोक में अपनी सेली (Eyebrow) मुंडवा देते थे.

- बिल्लियों से संबंधित अंधविश्वास का जन्म ईराक में हुआ था.

- हर साल सिर्फ चीन में ही 4 मिलियन बिल्लियां खाई जाती हैं.

- बिल्लियां दिन में 13 से 14 घंटे सोती हैं. ये अपनी 70% जिंदगी तो सोने में बिता देती है.

- एक बिल्ली 15 साल तक अलास्का में मेयर बनाई गई थी.

- काली बिल्ली को जापान में लक्की माना जाता है.

- बिल्ली मिठास को Taste नही कर सकती.

- बिल्लियां लगभग 100 तरह की आवाज़ें निकाल सकती हैं, जबकि कुत्ते सिर्फ 10 तरह की आवाज़ निकाल पाते हैं.

- दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लियां उत्तरी अमेरिका में पाली जाती हैं. यहां 63 मिलियन कुत्तों के मुकाबले 73 मिलियन बिल्लियां हैं.

- क्या आप इस बात पर विश्वास करेंगे कि दूध पीना बिल्ली के‍ स्वास्थ्य के लिए बहुत खराब होता है, सच तो यह है कि दूध में लैक्टोज होता है और ये लैक्टोज को पचा ही नहीं पाते हैं. इन्हें कभी भी दूध नहीं दिया जाना चाहिए.

- अगर बिल्ली को चाॅकलेट खाने के लिए दी जाए तो उसकी मौत हो सकती है.

- बिल्ली की 3 पलकें होती है.

- इनके बारे में आश्चर्यजनक बात यह है कि बिल्ली और चूहों में यह खास बात होती है कि वे समु्द्र का पानी भी पी सकते हैं.

- कहीं-कहीं बिल्लियाँ इतनी महंगी हैं कि एक बिल्ली 10 हजार डॉलर से भी अधिक की मिलती है.

- बिल्ली की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह कितनी ही अधिक उंचाई से गिर जाए इसको कुछ नही होगा.

- बिल्ली की पेशाब अंधेरे में भी चमकती है.

- कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left या right-handed होते है.

- हर साल लोग अपने पालतू कुत्तों और बिल्लियों की खुराक पर 3 लाख 57 अरब रूपए की राशि खर्च कर देते हैं.

- बिल्लियां अपनी पुंछ की लंम्बाई से 7 गुना ज्यादा ऊँचाई तक कूद सकती है.

इस जानवर के नहीं होते होंठ, जानें होंठों से जुड़े रोचक तथ्य

जानिए सिंगापुर को नजदीक से, ये बातें उड़ा सकती है आपके होश

क्या आप जानते हैं कुछ इंन्द्रधनुष जैसे होते हैं भालू, जानिए उनके बारे में फैक्ट्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -