हाल ही में नीता अंबानी का 240 हीरो से जड़ा हुआ बैग प्रसिद्द हुआ हैं जिसकी कीमत 2.6 करोड़ बताई जा रही है. ये तभी से काफी वायरल हो रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह बैग हिमालय बिर्किन बैग के नाम से जाना जाता हैं जिसे नाइल क्रोकोडाइल की खाल से बनाया जाता है. इसके बारे में काफी जानकारी सामने आ रही है. मगरमच्छ छिपकली जैसे दिखने वाले भारी शरीर वाले उभयचर जंतु हैं. इन्हें आपने देखा ही होगा, लेकिन इनके बारे में जानकारी आपको भी कम ही पता होगी. इसलिए आज हम आपके लिए मगरमच्छ से जुड़े रोचक तथ्यों की जानकारी लेकर आए है.
* संसार भर में मगरमच्छों की 23 प्रजातियां पायी जाती हैं. जिनमें से ज्यादातर खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं.
* मगरमच्छ मांसाहारी होते हैं जो कभी-कभी इंसानों को भी अपना शिकार बना लेते हैं.
* इनके जबड़े दुनिया के किसी भी जानवर के जबड़ों से मजबूत माने जाते हैं.
* वैज्ञानिकों का मानना है कि मगरमच्छ डायनासौर के समय में भी मौजूद थे.
* वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि मगरमच्छ पृथ्वी पर करीब 24 करोड़ सालों से अस्तित्व में हैं.
* मगरमच्छ शिकार को चबाते कम हैं बल्कि यह ज्यादातर शिकार को निगलते हैं.
* मगरमच्छ बारिश के मौसम में ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं.
* मगरमच्छ का जीवनकाल 70 वर्षों तक होता है.
* मगरमच्छ 14 से 19 फीट तक लम्बे हो सकते हैं.
* मगरमच्छ एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा पाए जाते हैं.
* मगरमच्छ दो प्रकार के होते हैं एक खारे पानी में रहने वाले मगरमच्छ और दूसरे मीठे पानी में रहने वाले मगरमच्छ.
* ऐसा कहा जाता है कि जब मगरमच्छ शिकार को निगलते हैं तो इनकी आंखों से पानी निकलता है, शायद इसी लिए ‘मगरमच्छ के आंसूओं’ वाली कहावत बनी है.
* यह अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए अक्सर पानी के बाहर अपने जबड़े खोलकर पड़े रहते हैं.
* इनके 99 प्रतिशत बच्चे जन्म के एक साल के अंदर ही दूसरे जानवरों द्वारा खा लिए जाते हैं.
* मगरमच्छ मादा से संभोग ज्यादातर बरसात के मौसम में करते हैं. मादा 20 से 50 अंडे देती है और 3 महीनों तक इनकी देखभाल करती है.
शाकाहारी जानवर होते हैं गेंडे, जानिए अन्य तथ्य
सिर्फ 45 दिन तक ही जी पाती है मधुमक्खियां, जानें तथ्य
3 दिल और नीले खून के साथ जीता ऑक्टोपस, जानिए इसकी अनजानी बातें