कुत्तों को अक्सर पालतू जानवर के रूप में देखा जाता है. ये घर के वफादार भी होते हैं. जानवरों में कुत्ते को सबसे ज्यादा पालतू माना जाता हैं. ये कहीं हद तक समझदार भी होते हैं और अपने मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. आज हम आपको इनसे ही जुडी जानकारी देने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा. चलिए जानते हैं कुत्ते से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.
- दस साल से ज्यादा की उम्र पार कर जाने वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से मरते हैं.
- कुत्तों के सुंघने की क्षमता मनुष्यों से 10 हज़ार गुणा ज्यादा होती है.
- हिटलर की नाज़ी सेना ने कुत्तों को बोलने और पढ़ने की ट्रेनिंग देने की कोशिश की, पर असफल रहे.
- चीन में हर रोज़ 30 हज़ार कुत्तों को मीट और उनकी छाल के लिए मार दिया जाता है.
- अगर कुत्ते अपनी पूछ दाईं और (Right Side) हिलाते है तो इसका मतलब है कि वह खुश है, पर यदि वह अपनी पूछ को बाईं और हिलाए तो समझ लेना चाहिए कि वह गुस्से में हैं.
- मनुष्यों ने लगभग 30 हज़ार साल पहले कुत्तों को पालतु जानवरों के रूप में अपने साथ रखना शुरू किया था.
- किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज़ एक ही थे. इसी कारण से आज भी दोनों प्रजातियों का DNA 99.9% मिलता है.
- दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते Maggie की मौत 30 साल की उम्र में हुई थी. उसका जन्म ऑस्ट्रेलिया में साल 1986 में हुआ था और 14 अप्रैल 2016 को उसकी मौत हो गई थी.
- कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते है जबकि मनुष्यों के खून सिर्फ चार प्रकार (O, A, B, AB) के होते हैं.
- एक औसत कुत्ता 2 साल के बच्चे जितना बुद्धिमान होता है और उसे 150 शब्द समझने सिखाए जा सकते हैं.
पानी में भी तैर सकते हैं शेर, जानें इनके बारे में रोचक तथ्य
चीटियों की ये बातें उड़ा देगी आपके होश, दुनिया भर में मौजूद है 12 हजार प्रजातियां