आप जब भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते है तो देखते ही होगें की समान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे ही जाते है. तो आइए अब हम कुछ ऐसे प्रश्न पर चर्चा करते है. बैंकिंग और SSC की परीक्षाओं में अक्सर कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न हमेशा आते है.
सिन्धु नदी की सहायक नहीं है वह है – कोशी नदी
अमरकंटक पठार से निकलती है – नर्मदा , तवा , सोन
रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है – अलकनन्दा,मंदाकिनी
भारत की कोन सी नदी डेल्टा नहीं बनती है – ताप्ती
नदी जो भ्रंश घाटी से होकर बहती है – नर्मदा
कौन सी नदी एस्चुरी नहीं बनती – महानदी
किस नदी का स्रोत मेकल श्रेणी में नहीं है – ताप्ती
कोन सी नदी एक यमुना की सहायक नदी नहीं है – रामगंगा
यह क्रेटर निर्मित झील है – रुडोल्फ झील
हिमालय के अपवाह तंत्र में नदी तंत्र सम्मिलित नहीं है – महानदी
सिन्धु की कौन सी सहायक नदी पीरपंजाल से निकलती है – झेलम
कावेरी नदी किन राज्यों से गुजरती है – कर्नाटक , तमिलनाडु , केरल
कौन सी नदी अरावली पर्वत माला से निकलती है – लूनी
हिमलय की किस नदी द्वारा जलोढ़ शंकुओ का निर्माण नहीं होता – घागरा
कोन सी नदी भ्रंश घाटी से प्रवाहित होती है – ताप्ती एवं नर्मदा
रणबीर संग शादी की खबरों पर आलिया भट्ट ने दिया बड़ा बयान, बताया कब करेगी शादी
नुकसान में 8,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए, भारत केयर्न एनर्जी मध्यस्थता खो देता है
आंदोलन के बीच शुरू हुई किसानों की अहम बैठक, सरकार से वार्ता पर होगा फैसला