परीक्षाओं में बेहतर अंक पाने के लिए करें ऐसे कुछ सरल उपाए

परीक्षाओं में बेहतर अंक पाने के लिए करें ऐसे कुछ सरल उपाए
Share:

हम किसी न किसी परीक्षा के लिए तैयारी तो करते है. दिन-रात मेहनत करते है, पर कई बार हमें हमारी मेहनत के अनुसार सफलता नहीं मिल पाती और उस वक्त हम बड़े परेशान से दिखाई देते है. और वहीं हम हार मानकर बैठ जाते है. पर अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा आप यदि नीचे दी गई कुछ टिप्स को अपनाते है तो आप अपनी मेहनत के अनुसार सफलता हासिल कर पायेगें.

टाइम मैनेजमेंट : किस टॉपिक को कितनी देर तक पड़ना है उसका टाइम टेबल बना ले, हर विषय की अच्छे से पढ़ाई करने के लिए पहले आप अपने सिलेबस को चेक कर लें और उसी के अनुसार टाइमटेबल बनाएं. अगर आपने घंटों पढ़ाई की हो और उसके बावजूद  भी आप अच्छे नंबर नही ला पा रहे हे तो आपने अपने टाइम टेबल से पड़ा नही है. 

ध्यान लगाना :  शांत माहोल मे बेठकर स्टडी करना चाहिए जंहा शोर होता है वहा बेठकर  ध्यान लगाना कठिन होता है. हमे बोल बोल कर स्टडी करना चाहिए , बोल बोल कर पढ़ने से जल्दी याद होता है. सारे टॉपिक  ध्यान से पढ़ें. आप ये सोच लें कि आपको ये टॉपिक किसी को बिना किताब का इस्तेमाल किये पढ़ना है तो आप इसे बहुत अच्छे से पड़ेंगे ओर याद करेंगे जो आपको हमेशा याद रहेगा.

शोर्ट नोट्स बनाएं : छोटे छोटे नोट्स बना ले हर टॉपिक के छोटे नोट्स एक्जाम के टाइम पर बहुत अच्छे होते है उन नोट्स को पड़ने पर हमे पूरी जानकारी मिल जाती है और ज्यादा टाइम भी नही लगता है रिविज़न करने मे.

टफ सब्जेक्ट को कब करें याद : जो टॉपिक बहुत टफ लगते हे जिन्हे याद करने मे बहुत परेशानी होती हे उन्हे ऐसे टाइम पर याद करे जब आप बहुत खुश हो ओर एनर्जेटि‍क फील करते हों, उस समय टफ टॉपिक अच्छे से समझ आ जाएंगे. सुबह के समय भी कठिन विषय को पढ़ा जा सकता है अगर आपको फिर भी समझ नही आ रहा हो तो हम किसी कि सहायता लेकर भी उन टोपिक्स को पढ़ सकते है.

रिविजन : एक्जाम मे बेहत जरूरी होता हे कि जो टॉपिक हमने पड़े है, उनका रिविज़न कर ले एक्जाम शुरू होने के कुछ दिन पहले ही तय कर लें कि इन दिनों में हमे नया कुछ नही पड़ना है सिर्फ रिविजन  ही करना है. बहुत सारे टॉपिक ऐसे होते ह, जिन्हे हम याद तो कर लेते हे लेकिन बाद मे भूल जाते है हम एक्जाम मे  ऐसी गलती ना करे इसलिए रिविज़न कर लेना चाहिए.

इंटरव्‍यू के समय आप कभी ना करें कुछ ऐसे सवाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -