विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान हम आपको हमारे लेख में जानकारी दे रहे है. बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा की लिए तैयारी कर रहे है उन्हें भी यह जानकारी अवश्य सहयोग करेगी. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
बायोलॉजी समबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है--
1. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?
(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) प्रोटीन
2. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?
(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160
3. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?
(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड
4. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?
(A) ऑप्टिक पालि
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
5. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?
(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड
6. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा नियंत्रित रहता है ?
(A) सोमैटोस्टैनिन के कारण
(B) ग्लूकागन के कारण
(C) गैस्ट्रिन के कारण
(D) इंसुलिन के कारण
7. ऑक्सीजन है ?
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) एन्जाइम
(D) हार्मोन
8. जैव प्रक्रम के अंतगर्त कौन आता है ?
(A) पोषण
(B) उत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) सभी
9. गोबरछता किसके अंतगर्त आता है ?
(A) परजीवी
(B) स्वपोषी
(C) मृतजीवी
(D) परासरणी
10. वायुमंडल में सामान्यतः CO2 पाया जाता है ?
(A) 78 %
(B) 21 %
(C) 4 %
(D) 0.03 %
बायोलॉजी से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
जानिए, क्या कहता है 14 सितंबर का इतिहास
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.