जानिए, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण ग्रंथो, किताबो और उनके लेखको के नाम...
'गार्डनर' के लेखक कौन हैं ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) विष्णु दत्त
(C) विष्णु शर्मा
(D) रबीन्द्र नाथ टैगोर
गीत गोविन्द' के लेखक कौन हैं ?
(A) जयदेव
(B) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) ताराशंकर
'गीतांजलि' किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?
(A) कालिदास
(B) रबीन्द्र नाथ टैगोर
(C) जयदेव
(D) जयशंकर प्रसाद
गोदान किसकी रचना है ?
(A) कालिदास
(B) मुंशी प्रेमचन्द
(C) भवभूति
(D) इनमें से कोई नहीं
'गाइड' के लेखक कौन हैं ?
(A) जयदेव
(B) शेख सादी
(C) आर. के. नारायण
(D) मुल्कराज आनंद
'नाट्यशास्त्र' के लेखक कौन हैं ?
(A) भरत मुनि
(B) मुंशी प्रेमचन्द
(C) बाणभट्ट
(D) जयशंकर प्रसाद
'निशीथ' के लेखक कौन हैं ?
(A) भर्तृहरि
(B) उमाशंकर जोशी
(C) भरत मुनि
(D) इनमें से कोई नहीं
'नागानन्दन' के लेखक कौन हैं ?
(A) लक्ष्मीकांत वर्मा
(B) हर्षवर्धन
(C) अशोक मेहता
(D) जयशंकर
'नीतिशतक' के लेखक कौन हैं ?
(A) मुंशी प्रेमचन्द
(B) भर्तृहरि
(C) हर्षवर्धन
(D) इनमें से कोई नहीं
'नीम के फूल' किसकी रचना है ?
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) जयदेव
(C) लक्ष्मीकांत वर्मा
(D) विष्णु शर्मा
यें भी पढ़ें-
यहां निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 27000 रु होगा वेतन
बीटीसी प्रशिक्षुओ की मांग, जल्द जारी किया जाए परिणाम
सफलता पाना हैं, तो इस तरह सेट करे अपने लक्ष्य को
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.