इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
1. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) नूरजहाँ
2. मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था ?
(A) अबुल फजल
(B) उस्ताद मंसूर
(C) बिशन दास
(D) दशवंत
3. निम्न में से किसने मुगलकाल में ऐतिहासिक विवरण लिखा ?
(A) गुलबदन बेगम
(B) जहाँआरा बेगम
(C) नूरजहाँ बेगम
(D) इनमें से कोई नहीं
4. जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था ?
(A) मंसूर
(B) ख्वाजा अब्दुस्समद
(C) बसावन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. किस बादशाह के अन्तगर्त मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्दू सेनापति थे ?
(A) औरंगजेब
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ
6. गुलबदन बेगम पुत्री थी ?
(A) हुमायूँ की
(B) बाबर की
(C) औरंगजेब की
(D) शाहजहाँ की
7. दिल्ली के प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) शाहजहाँ
(C) नूरजहाँ
(D) जहाँगीर
8. साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1912 में
(B) 1917 में
(C) 1928 में
(D) 1931 में
9. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में आया ?
(A) 1912 में
(B) 1915 में
(C) 1918 में
(D) 1921 में
10. अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है ?
(A) उत्बी
(B) फैजी
(C) नाजिरी
(D) अबुल फजल
ये भी पढ़े-
विश्वविद्यालय की रैंकिंग में IIT बॉम्बे टॉप पर, देश की ये यूनिवर्सिटी भी शामिल
जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
IAF में 12th पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.