इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?
(A) हैदरशाह
(B) जैनुल आबिदीन
(C) सिकंदर बुतशिकन
(D) शम्सुद्दीन शाह
विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्रा
(C) वाणगंगा
(D) कृष्णा
विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) बीजापुर में
(B) बड़ौदा में
(C) हम्पी में
(D) गोलकुण्डा में
विजयनगर का प्रथम शासक कौन था जिसने पुर्तगालियों के साथ संधि की ?
(A) हरिहर
(B) कृष्णदेव राय
(C) देवराय
(D) बुक्का
चारमीनार का निर्माण किसने कराया था ?
(A) टीपू सुल्तान
(B) ओली कुतुबशाह
(C) हैदर अली
(D) औरंगजेब
गोलकुण्डा कहाँ अवस्थित है ?
(A) बीजापुर
(B) चेन्नई
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद
हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मदुरई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया ?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) इनमें से कोई नहीं
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
(A) इल्तुतमिश बलबन
(B) जलालुद्दीन बलबन
(C) गयासुद्दीन बलबन
(D) इनमें से कोई नहीं
यें भी पढ़ें-
लक्ष्य 10th का रिजल्ट 60 और 12th का रिजल्ट 80 प्रतिशत बनाने का
असमंजस में MPPSC रिजल्ट जारी होने के बाद वापिस ली चयन सूची
इस तरह के होंगे सवाल, बिहार बोर्ड द्वारा जारी हुआ मैट्रिक प्रश्न पत्र
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.