इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर
Share:

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

(A) नवपाषाण युग
(B) पुरापाषाण युग
(C) लौह युग
(D) कांस्य युग

प्रतिहार वंश का महानतम राजा कौन था ?

(A) नागभट्ट
(B) भोज
(C) वट्सराज
(D) दन्तिदुर्ग

जलियावाला घटना कहाँ हुई थी ?

(A) इलाहबाद
(B) अमृतसर
(C) सूरत
(D) लखनऊ

निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी ?

(A) जौ
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) दालें

हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था ?

(A) नीला हरा
(B) नीला
(C) पांडु
(D) लाल

मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?

(A) सतलज
(B) रावी
(C) सिंधु
(D) चेनाब

कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?

(A) सांख्य दर्शन
(B) उत्तर-मीमांसा
(C) पूर्व-मीमांसा
(D) न्याय दर्शन

उपनिषद् काल के राजा अश्वपति शासक थे ?

(A) पांचाल के
(B) विदेह के
(C) काशी के
(D) केकय के

चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?

(A) राजनीति
(B) धर्म
(C) अर्थशास्त्र
(D) चिकित्सा

किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?

(A) यजुर्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद

यें भी पढ़ें-

1 में कम और 5 विषय में अच्छे अंक आने पर भी छात्र कहलाएंगे पास

बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी: महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी

जानिए,क्या कहता है 13 नवम्बर का इतिहास

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -