इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
1. निम्नलिखित में से गुरिल्ला युद्ध के पथ-प्रदर्शक कौन थे ?
(A) औरंगजेब
(B) बालाजी
(C) शिवाजी
(D) अकबर
2. शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्तांतरित किया ?
(A) चित्तौड़ की संधि
(B) पुरंदर की संधि
(C) तोरण की संधि
(D) पुणे की संधि
3. शिवाजी को राजा की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
(A) औरंगजेब ने
(B) बीजापुर के शासक ने
(C) महाराजा जयसिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं
4. शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे ?
(A) समर्थ रामदास
(B) शाहजी भोंसले
(C) दादाजी कोण्डदेव
(D) इनमें से कोई नहीं
5. किसे अंतिम महान पेशवा कहा जाता है ?
(A) माधवाराम नारायण
(B) रघुनाथ राव
(C) नारायण राव
(D) माधव राव
6. मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ?
(A) येसूबाई
(B) ताराबाई
(C) सोरबाई
(D) सईबाई
7. भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?
(A) डचों द्वारा
(B) पुर्तगालियों द्वारा
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
8. दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित है ?
(A) ब्रह्म समाज
(B) बहुजन समाज
(C) प्रार्थना समाज
(D) आर्य समाज
9. किसने महिलाओं के लिए 'वामा बोधिनी' पत्रिका निकाली ?
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) राजा राममोहन राय
10. राजा राममोहन राय के इंगलैण्ड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर संभाली ?
(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) रामचन्द्र विद्यावागीश
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) देवेन्द्रनाथ टैगोर
जानिए, क्या कहता है 4 दिसंबर का इतिहास
इन बातों पर ध्यान दे, ऑफिस में रहेंगे सबसे आगे
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.