इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.
1. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) जी. बी. कृपलानी
(C) महात्मा गाँधी
(D) इनमें से कोई नहीं
2. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) सर सीरिल रेडक्लिफ
(C) लारेन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
3. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ ?
(A) 1935 में
(B) 1930 में
(C) 1940 में
(D) 1955 में
4. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ?
(A) न्याय
(B) शिक्षा
(C) पुलिस प्रशासन
(D) राजस्व प्रशासन
5. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी ?
(A) जान एडम्स
(B) डलहौजी
(C) वेलेस्ली
(D) हेस्टिग्स
6. हंटर कमीशन की रिपोर्ट में किसके विकास पर विशेष जोर दिया गया था ?
(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) उच्च शिक्षा
(C) बालिका शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं
7. किसने कहा था, 'मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्रज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी' ?
(A) भगत सिंह
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) लाला लाजपत राय
8. 1932 के पूना समझौते के साथ किसका सीधा संबंध था ?
(A) भारतीय कृषक वर्ग
(B) भारतीय महिलायें
(C) भारतीय मजदूर वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
9. किसने प्रसिद्ध चिटगांव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था ?
(A) जे. एम. सेनगुप्त
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) सूर्य सेन
(D) लक्ष्मी सहगल
10. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े थे ?
(A) किसान सभा
(B) कम्युनिस्ट पार्टी
(C) जस्टिस पार्टी
(D) सोशलिस्ट पार्टी
बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी का सुनहरा अवसर
UCIL ने जारी की नौकरी हेतु अधिसूचना
NHAI ने निकाली 10th पास के लिए भर्ती
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.