विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.
1. ओजोन परत के अन्दर मिलने वाले छिद्र की खोज कब हुई थी?
उतर. 1985
2. भारत में स्थापित किए जाने वाले पहले राष्ट्रीय उद्यान का नाम है ?
उतर. कॉर्बेट
3. रेड डाटा बुक को जारी रखने के लिए कौन-सी संस्था जिम्मेदार है ?
उतर. IUGN
4.जाति Annelida’ की स्थापना करने वाले वैज्ञानिक नाम है ?
उतर. Lamark
5. एडवर्ड जेनर का संपर्क किस बीमारी से है ?
उतर. चेचक
6. तम्बाकू के अन्दर जो हानिकारक तत्व होता है ?. उसका क्या का नाम है ?
उतर. निकोटीन
7. जीवन की उत्पत्ति का सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया गया था?
उतर. Oparin
8. केचुए के अन्दर दिल की कितनी जोड़ियां पाई जाती है ?
उतर. चार
अपनाए ये टिप्स और बन जाए ऑफिस में अव्वल
Career Tips: सफलता दिलाएंगे ये मंत्र
इस तरह मिलेगी कार्य क्षेत्र में सफलता
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.