कभी कभी ऐसा होता है हमारे घर का कोई न कोई सदस्य हमेशा बीमार बना रहता है. और बहुत इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो पाता है. आज हम आपको बता रहे है की कुछ आसान उपाय अपना कर आप रोग मुक्त हो सकते है.
आइये जानते है रोग मुक्ति के उपाय -
1-गुड़ की बनी मीठी रोटियां, प्रत्येक माह कुत्ते तथा कौए इत्यादि को खिलानी चाहिए. इससे साध्य तथा असाध्य दोनों ही प्रकार के रोगों की शांति होती है. यह रोटी तन्दूर या अग्नि पर ही बनाएं, तवे आदि पर नहीं.
2-प्रत्येक शनिवार को प्रातः पीपल को तीन बार स्पर्श करके शरीर पर हाथ फेरना तथा जल, कच्चा दूध तथा गुड़ (तीनों किसी लोटे में डाल कर) पीपल पर चढ़ाना भी लाभकारी होता है.
3-शनिवार को सूर्यास्त के समय हनुमानजी के मन्दिर जाकर हनुमान जी को साष्टांग दण्डवत् करें तथा उनके चरणों का सिन्दूर घर ले आयें. तत्पश्चात् निम्न मंत्र से उस सिन्दूर को अभिमन्त्रित करें-
“मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं. वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये..”
अब उस सिन्दूर को रोगी के माथे पर लगा दें.
4-जो व्यक्ति प्रायः स्वस्थ रहता हो, जिसे कोई विशेष रोग न हुआ हो, उस व्यक्ति का वस्त्र रोगी को पहनाने से तुरन्त स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है.
करे शिव जी की पूजा कनेर के फूल सेशिव की पूजा से करे शनिदेव को प्रसन्न