कभी कभी ज़्यादा पानी छूने की वजह से हमारे नाखूनों की चमक खो जाती है और नाख़ून बिलकुल बेजान से हो जाते है. इसके अलावा बार बार पानी लगने के कारन नाखुनो के सूखने का भी खतरा हो सकता है.
हम आपको बताते है कुछ ऐसे तरीको के बारे में जो आपके नाखुनो को हेल्थी और खूबसूरत बनायेगे-
1-बर्तन या कपडे धोते वक़्त हमेशा दस्तानो का इस्तेमाल करे.क्योंकि ज़्यादा डिटर्जेंट लगने की वजह से भी नाख़ून खराब हो सकते है.
2-जब भी हाथो को पानी या साबुन से धोये तो हाथो और नाखुनो पर क्रीम लगाना ना भूले.दिन में एक बार नाखूनों की कोल्ड क्रीम से मालिश करे.
3-अगर आप चाहती है आपके नाख़ून हमेशा स्वस्थ और सुन्दर रहे तो नाखुनो को छोटा ही रखे.
4-हमेशा नाखुनो को काटने से आधे घंटे पहले हाथो को अच्छे से धोये.इससे नाख़ून नरम और मुलायम हो जायेगे और काटने में आसानी होगी.
5-रात में सोने से पहले क्रीम से दस मिनट नाख़ून की मालिश करे.ऐसा करने से नाखुनो में चमक आती है और नाख़ून हमेशा स्वस्थ रहते है. से पहले मॉइस्चराइजर लगाने से नाखून स्वस्थ और मजबूत बने रहते है.
इस फेस मास्क से खत्म करे अपने चेहरे की ड्राईनेस
पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो करे नीम के फेस पैक का इस्तेमाल