अल्ट्राबुक का इस्तेमाल करके करे अपने लैपटॉप की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या को दूर

अल्ट्राबुक का इस्तेमाल करके करे अपने लैपटॉप की बैटरी डिस्चार्ज की समस्या को दूर
Share:

मार्केट में अब बहुत अच्छे लैपटॉप आ गए है. पर लैपटॉप की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की परेशानी सभी को उठानी पड़ती है. इसके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है आप अल्ट्राबुक का इस्तेमाल कर सकते है. अल्ट्राबुक लैपटॉप की तरह ही होते है. अल्ट्राबुक लैपटॉप से थोड़े पतले और हल्के होते है. अल्ट्राबुक के होने से आप लैपटॉप की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से बच जायेंगे. जानते है ऐसे ही कुछ अल्ट्राटेक के बारे में.

Dell XPS 13

इसकी कीमत 1,28,990 रुपए है. इसमें आपको 13.3 इंच एचडी डिस्प्ले, इंटेल HD Graphics 5500, 2.2GHz Intel Core i5-5200 प्रोसेसर, 8GB रैम और 230GB SSD दिया गया है.

Asus ZenBook UX305

इसकी कीमत 49,999 रुपए है. यह दुनिया का सबसे स्लिम अल्ट्राबुक है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 13.3 इंच एचडी डिस्प्ले, 8GB रैम, 800MHz Intel Core M 5Y10 प्रोसेसर, 256GB SSD, इंटेल HD Graphics 5300 दिया गया है.

Surface Book

इसकी कीमत 1,12,000 रुपए है. इसमें 13.3 इंच पिक्सल डिस्प्ले, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 520, 2.4GHz इंटल कोर i5-6300U, 8GB रैम, 256GB SSD दिया गया है.

Lenovo Yoga 900

इसकी कीमत 78,000 रुपए है. इसमें आपको 13.3 इंच QHD पिक्सल डिस्प्ले, 16GB रैम, 2.5GHz इंटल कोर i7-6500U, 512GB SSD मिलेगा.

Asus ZenBook Pro UX501

इसकी कीमत 1,15,999 रुपए है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 15.6 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम, 512GB SSD, 2.6GHz इंटल कोर i7-4720HQ, इंटेल HD ग्राफिक्स 520 दिया गया है.

Lenovo LaVie Z

इसकी कीमत 1,17,400 रुपए है. इसके फीचर इस तरह है 13.3 इंच LED डिस्प्ले, 8GB रैम,2.40GHz इंटल कोर i7-5500Q, 256GB SSD, इंटेल एचडी ग्राफिक्स 5500 दिया गया है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -