वास्तु के अनुसार, किसी भी जगह पर मन - मुताबिक मिरर लगा देना सही नहीं होता है, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा निकलती है. घर या ऑफिस में मिरर सही स्थान में रखा होने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
आज हम आपको घर और ऑफिस में मिरर लगाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं.
1-बैडरूम में मिरर कभी भी न रखें या ऐसी जगह न रखें, जिससे मिरर में बैड दिखे. इससे घर में बीमारी आती है और निगेटिव एनर्जी भी फैलती है. मिरर से घर का मुख्य दरवाजा भी नहीं दिखना चाहिए, वरना घर में नकारात्मकता स्थान ले लेती है.
2-आप जहां भी काम करते है, उस जगह पर सकारात्मक ऊर्जा का होना अति आवश्यक है ताकि आपका मन काम में टिक सकें. ऑफिस में मिरर को अपने साथ रखें, इससे आपको एनर्जी मिलेगी. आप चाहें तो लॉकर या अलमारी के सामने इसे रख सकते हैं. आप चाहें तो मिरर को खिड़की की विपरीत दिशा में अपने क्यूबिकल में रख सकते है. कभी भी मिरर को इस प्रकार न रखें कि आपको ऑफिस का मेन गेट दिखाई दे.
3-बाथरूम में मिरर लगाना चाहते है तो इसे उत्तरी या पूर्वी दिशा में लगाएं.
4-मिरर को भी ऐसा न लगाएं कि आपके घर का मेन डोर दिखे. कभी भी मिरर को इस तरीके से भी न लगाएं कि
5-आपकी परछाई शीशे में दिखाई दे. शीशा सही जगह पर लगा होगा तो सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.
जानिए वास्तु के हिसाब से कैसा हो घर का गार्डन