मिड डे मील में कभी सांप, तो कभी छिपकली ! अब फिर बिहार में 100 बच्चे बीमार, 15 की हालत नाजुक

मिड डे मील में कभी सांप, तो कभी छिपकली ! अब फिर बिहार में 100 बच्चे बीमार, 15 की हालत नाजुक
Share:

पटना: बिहार में मिड डे मील में बीते कुछ दिनों से लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. कभी खाने में मरा हुआ सांप निकल रहा है, तो कभी छिपकली पाई जा रही है. जिसके बाद बच्चे खराब और जहरीला भोजन खाकर बीमार हो रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बगहा से सामने आया है, जहा मिड डे मील खाकर सौ से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इनमें 15 बच्चों की हालत नाजुक है. सभी बच्चों ने NGO में तैयार किया हुआ मिड डे मील खाया था. इससे पहले सांप और छिपकली वाला भोजन करने से 170 बच्चे बीमार पड़े थे.

जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मिड डे मील खाने के बाद बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट में तेज दर्द होने लगा है. जिसके बाद बच्चे दर्द से कराह रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मामला बगहा के बरवल राजकीय मध्य विद्यालय का है. इस स्कूल में 1200 बच्चे पढ़ते हैं. गुरुवार को 800 बच्चे मौजूद थे, जिनमें लगभग 200 बच्चों ने खाना खाया. भोजन करने के बाद बच्चों ने खाने का स्वाद अजीब लग रहा है, इसकी शिकायत हेडमास्टर की थी. जिसके बाद अन्य बच्चों को मिड डे मील देना बंद करवा दिया गया.

बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आने के बाद उनके परिवार वाले स्कूल पहुंचने लगे. परिजन स्कूल पर लापरवाही का इल्जाम लगाकर हंगामा करने लगे. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को शांत कराने का प्रयास करने लगी. इधर बच्चों को एम्बुलेंस के सहारे अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. बच्चों का उपचार कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने कहा कि तादाद निरंतर बढ़ रही है. उपचार में सभी डॉक्टरों और कर्मियों को लगा दिया गया है. इनमें कुछ की हालत नाजुक है.

बेटियां सावधान ! अगर पिता की ये बात मान लेती 'साक्षी' तो बच जाती जान, साहिल ने बेरहमी से किया क़त्ल

लखनऊ में फिर दिखा रफ़्तार का कहर, सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, एक महिला और बच्ची घायल

अब बर्बाद नहीं होगी किसान की मेहनत, दुनिया की सबसे बड़ी 'अनाज भंडारण योजना' लाई मोदी सरकार, 1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -