अमरावती : बीजेपी आलाकमान ने पार्टी के आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य सोमु वीर राजू को प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. जी दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते सोमवार को सोमु वीर राजू को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. वहीँ उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उन्होंने एक आदेश जारी कर दिया है. इसी के कारण वर्तमान अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मीनारायण को गहरा धक्का लग चुका है. जी दरअसल उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है.
आपको बता दें कि वीर राजू पूर्वी गोदोवरी के कत्तेरु गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ है. वहीँ दशकों तक वह संघ परिवार से जुड़ रहे हैं. बीते समय में भी एक बार वीर राजू को अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें आईं थीं. खबरों पर उस समय काफी जोर देखा गया था. लेकिन उस समय आलाकमान ने कन्ना लक्ष्मीनारायण को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था. उस समय उन्होंने उन्हें अध्यक्ष नियुक्त करते हुए एक आदेश दिया जारी किया था.
अब हाल ही में आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी मुद्दे को लेकर कन्ना लक्ष्मीनारायण ने राज्यपाल को जो पत्र लिखा था. बताया जा रहा है उसे लेकर आलाकमान नाराज थी. उस समय कहा गया है कि कन्ना लक्ष्मीनारायण जो कुछ कर रह है वह चंद्रबाबू नायडू के इशारे पर कर रहे हैं.
राम मंदिर के भूमि पूजन में पूर्व CJI रंजन गोगोई को भी बुलाएं, अधीर रंजन का ट्वीट
उमर अब्दुल्ला बोले- जब तक J&K वापस राज्य नहीं बन जाता, विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा
गाँधी-नेहरू परिवार के खिलाफ शुरू हुई सबसे बड़ी जाँच, सरकार ने जारी किए आदेश