सभी इस बात से वाकिफ हैं कि शिव शंकर का मुख्य दिन सोमवार होता है और सोम का अर्थ है चंद्रमा जो शिव के जटा पर विराजित होता है. दुनिया में अधिकतर लोग शिव भगवान को मानते हैं. ऐसे में कहा जाता है शिव भगवान को उनके मन्त्रों के जाप से खुश किया जा सकता है. जी हाँ, इसके लिए आपको सोमवार के दिन विधि पूर्वक इन मन्त्रों का जाप करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पर भगवान शिव की कृपा होगी और आप आगे बढ़ते चले जाएंगे. आइए जानते हैं क्या करना है.
विधि - सबसे पहले आपको यह बता दें कि सोमवार के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके और उसी दिन सोमवार का व्रत का संकल्प ले कर शिवालय में जाकर सबसे पहले शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करे और इस मंत्र का जाप करे :ऊँ महाशिवाय सोमाय नम:. अब शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद कुश के आसन पर विराजमान होकर रुद्राक्ष माला से इन चमत्कारी मंत्रों का 11 , 21 , 101 ,1001 बार जप करें.
ॐ अघोराय नम:
ॐ शर्वाय नम:
ॐ विरूपाक्षाय नम:
ॐ विश्वरूपिणे नम:
ॐ त्र्यम्बकाय नम:
ॐ कपर्दिने नम:
ॐ भैरवाय नम:
ॐ शूलपाणये नम:
ॐ ईशानाय नम:
ॐ महेश्वराय नम:
एक ग्लास पानी पिलाने से आपको अपना सब कुछ देने को तैयार हो जाएगी भाभी